Uttar Pradesh

गोमती नदी में मिला युवक का शव, पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

गुमशुदी की फाइल पोस्टर
लड़के की फाइल फोटो

जौनपुर,18 जुलाई (Udaipur Kiran) । केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के सिहौली गांव निवासी अतुल कुमार (20) पुत्र रामसूरत कुमार का शव शुक्रवार को गोमती नदी के किनारे बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक अतुल कुमार एक दिन पूर्व से लापता था। उसके पिता रामसूरत कुमार ने केराकत कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू ही की थी कि इसी बीच शुक्रवार को ग्रामीणों ने गोमती नदी के किनारे एक शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे, जहां शव की पहचान अतुल के रूप में हुई।

इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि लड़के के गुमशुदगी पिता द्वारा दर्ज कराया गया था। लड़के की खोजबीन की जा रही थी कि आज नदी में शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने उसकी शिनाख्त अपने बेटे अतुल कुमार के रूप में किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top