
-साथ ही शिक्षण खंड का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करने के दिए निर्देश
-डीसी ने अधिकारियों के दिए निर्देश, सभी औपचारिकताए पूरी कर निर्माण किया जाये शुरू
गुरुग्राम, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-14 में सीएसआर के अंतर्गत बनने वाले 100 बिस्तरों वाले छात्रावास एवं शिक्षण खंड का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाये। इस परियोजना पर लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत आएगी। महाविद्यायल में छात्रावास बनने से जहां छात्राओं को रहने की सुविधा मिलेगी। शिक्षण खंड से प्राध्यापकों को लाभ मिलेगा। यह निर्देश जिला उपायुक्त अजय कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक में दिए।
उन्होंने अधिकारियो को यह निर्देश दिए कि इन कार्यों की सभी औपचारिकताएं पूरी कर इनका निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाये। इसके अलावा, उन्होंने महाविद्यालय की लैब के लिए नई तकनीक के उपकरण भी लगाने की बात कही है। ताकि विधार्थियो को प्रैक्टिकल के समय आने वाली समस्याओ का सामना न करना पड़े, और वे लैब में ठीक प्रकार से परीक्षण कर सके। बैठक में हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सिंह, प्रिंसिपल डॉ. जितेन्द्र मलिक, हिन्दी के प्रोफेसर डॉ. अभिलेष बोकन, जेई विरेन्द्र सिंह, पावर ग्रिड, एचएसआरडीसी तथा एमसीजी के अधिकारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran)
