Haryana

गुरुग्राम पुलिस से सेफ्टी जैकेट पाकर कांवडिय़े बोले, भोले रै तेरी बम, बम भोले

गुरुग्राम में कांवडिय़ों को रिफ्लैक्टिव जैकेट पहनाते यातायात पुलिस अधिकारी।

-कांवडिय़ों की सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस ने बांटे रिफ्लैक्टिव जैकेट

गुरुग्राम, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम की पुलिस इन दिनों यातायात संचालन के साथ-साथ कांवडिय़ों की सेवा और सुरक्षा में जुटी हुई है। सडक़ों से जाते कांवडिय़ों को सुरक्षा स सुखद यात्रा का अहसास पुलिस कर रही है। कांवडिय़ों को रात में चलने में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए कांवडिय़ों को रिफ्लैक्टिव यानी चमकने वाली जैकेट वितरित की गईं। ये जैकेट पहनकर कांवडिय़े बम भोले करते हुए आगे बढ़ गए।

यातायात पुलिस गुरुग्राम ने कांवडियों को सुरक्षित सफर के लिए रिफ्लैक्टिव जैकेट बांटकर एक अनोखा कार्य किया। शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में कार्य करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/ हाईवे सत्यपाल यादव ने कांवडियों के सफर को सुरक्षित बनाने की खास पहल की। उन्होंने सरहौल बार्डर स्थित धनचरी कैंप मे लगे कांवड शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने रात में भी कांवडिय़ों की सुरक्षा का ख्याल रहा। अल्ट्राटेक सीमेंट की ओर से सीएसआर कोटे के तहत दी गई रिफ्लैक्टिव जैकेट कांवडिय़ों को पहनाई। इससे वाहन चालकों को कांवडिय़े दूर से ही नजर आएंगे। उन्होंने सभी को जागरुक किया कि जब भी स्नान आदि करें, तब इस जैकेट को उतारने के बाद फिर से जरूरी पहनें, ताकि उनकी सुरक्षा बनी रही। दिन में उतार सकते हैं, मगर शाम होते ही इसे पहन लें। कांवडिय़ों को यात्रा मार्ग में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए यातायात पुलिस गुरुग्राम ने उन्हें रिफ्लैक्टिव जैकेट वितरीत करने की इस नई मुहिम की शुरुआत की है। कांवडिय़ों ने भी गुरुग्राम पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और जैकेट पहनाए जाने के बाद बम भोले के जयकारे लगाते हुए अपने गंतव्य को बढ़ गए।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top