
जोधपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा पुलिस थानाधिकारी और एलसी को निलंबित करने के आदेश आज ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने जारी किए। आरोप है कि मादक पदार्थ तस्करी के एक आरोपित को आर्म्स एक्ट का मुल्जिम बना दिया। आरोपी फिलहाल हरियाणा की हिसार जेल में बंद है। शिकायत का सत्यापन किए जाने के बाद जांच में थानाधिकारी की सांठगांठ सामने आई।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि जोधपुर के भोपालगढ़ का रहने वाला जोराराम विश्रोई इन दिनों हरियाणा की हिसार जेल में बंद है। खेड़ापा थानाधिकारी भंवरलाल और एलसी राकेश विश्रोई के खिलाफ शिकायत मिली थी कि इन लोगों ने सांठगांठ कर मुल्जिम जोराराम को आर्म्स एक्ट का मुल्जिम बना दिया। इस शिकायत की जांच वृताधिकारी भोपालगढ़ को सौंपी गई। जांच रिपोर्ट गुरूवार को मिली और इसमें खेड़ापा थानाधिकारी भंवरलाल और उनके एलसी राकेश की मिलीभगत सामने आई। इस पर दोनों को निलंबित कर दिया गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
