Uttar Pradesh

स्वालेहीन बनीं शालिनी, नीलम के नाम से अब पहचानी जाएंगी नूर फातमा

शादी करने के बाद स्वालेहीन उर्फ शालिनी-अमित और नूर फातमा उर्फ नीलम-गौरव।

-युवतियों ने जान का खतरा बताया है, ऐसे में उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी : पुलिस अधीक्षक नगर

मुरादाबाद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना कटघर क्षेत्र में दो प्रेमी जोड़ियों ने परंपरागत धार्मिक सीमाओं को लांघते हुए शुक्रवार को विधि-विधान से आर्य समाज मंदिर में विवाह किया। मुस्लिम समुदाय की दो युवतियों ने हिंदू युवकों से प्रेम विवाह करने के साथ ही स्वेच्छा से हिंदू धर्म भी अपना लिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले पर नजर रखे हुए है। सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह इसकी निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि युवतियों ने जान का खतरा बताया है। ऐसे में उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी।

थाना कटघर क्षेत्र निवासी स्वालेहीन ने अमित से विवाह किया। विवाह के बाद स्वालेहीन ने अपना नाम शालिनी रख लिया है। वहीं भोजपुर निवासी नूर फातमा ने गौरव से शादी की और खुद को नीलम के नाम से पहचाने जाने की घोषणा की। दोनों जोड़ियों ने आज दोपहर आर्य समाज मंदिर में विधिपूर्वक सात फेरे लिए और मांग भराई की रस्म के साथ विवाह के सभी धार्मिक संस्कार पूरे किए।

स्वालेहीन ऊर्फ शालिनी और नूर फातमा ऊर्फ नीलम ने कहा कि हम किसी भी तरह का दबाव नहीं है। दोनों ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय उन्होंने अपनी मर्जी से लिया है। स्वालेहीन उर्फ शालिनी ने बताया कि वह लंबे समय से अमित से प्रेम करती थी। परिजनों के विरोध के कारण वह खुलकर अपने रिश्ते को समाज के सामने नहीं ला पा रही थी। जब उन्होंने विवाह का फैसला किया तो उन्हें अपने ही परिजनों से जान का खतरा है। उसने कहा कि अब वह सिर्फ अपने पति अमित के साथ ही रहना चाहती है।

वहीं नूर फातमा उर्फ नीलम ने भी गौरव के साथ अपने प्रेम को स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने अपने रिश्ते को विवाह में बदलना उचित समझा। उन्होंने बताया कि उनका यह फैसला पूरी तरह स्वेच्छा से लिया गया है और अब वह गौरव के साथ नए जीवन की शुरुआत करना चाहती है।

आर्य समाज मंदिर समिति के पदाधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि विवाह की सभी रस्मों को आज विधिवत ढंग से पूरा करवाया गया है। युवतियों ने धर्म परिवर्तन के सभी औपचारिक कदम अपनी इच्छा से उठाए हैं। मामले में पुलिस अधिकारियों ने आर्य समाज मंदिर से भी नवविवाहित जोड़ों की जानकारी ली है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top