Uttar Pradesh

प्रभावी एनपीए वसूली हेतु बैंकों को करने होंगे सामूहिक प्रयास- सुनील ढाका

प्रभावी एनपीए वसूली हेतु बैंकों को करने होंगे सामूहिक प्रयास- सुनील ढाका
प्रभावी एनपीए वसूली हेतु बैंकों को करने होंगे सामूहिक प्रयास- सुनील ढाका

गोरखपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय गोरखपुर द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास–बैंक बीमा) के तत्वावधान में सतत कृषि वित्त एवं प्रभावी एनपीए प्रबंधन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें गोरखपुर जनपद के विभिन्न सरकारी बैंकों एवं बीमा कंपनियों के अधिकारियों ने सहभागिता की।

इस अवसर पर आंचलिक प्रबंधक बीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कृषि वित्त की आवश्यकता, चुनौतियों एवं उससे जुड़े जोखिमों के प्रबंधन के साथ-साथ एनपीए की प्रभावी रोकथाम पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सतत कृषि वित्त को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए इसके संरक्षण और संवर्धन पर बल दिया।

उप आंचलिक प्रबंधक सुनील कुमार ढाका ने सभी सरकारी बैंकों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे किसानों को समुचित सेवा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने किसानों में ऋण संबंधी जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया, जिससे एनपीए की समस्या को जड़ से नियंत्रित किया जा सके।

संगोष्ठी में वक्ताओं ने डिजिटल ऋण प्रक्रिया, फसल बीमा, समयबद्ध ऋण वसूली एवं ग्राहक संवाद जैसे प्रमुख पहलुओं पर विचार साझा किए।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (राजभाषा) दिव्यांश मिश्र द्वारा किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top