
जींद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जुलाना उपमंडल में 19 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने नंदगढ़ गांव में सभा स्थल तथा अन्य कार्यक्रम स्थलों पर पहुंच कर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगी। इस दिन मुख्यमंत्री जुलाना उपमंडल में लगभग साढ़े 16 करोड़ की लागत से हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
नंदगढ गांव में आयोजित जनसभा में पहुंचने वाले लोगों तथा वीवीआईपी के लिए अलग-अलग रूट बनाए गए हैं। समारोह स्थल पर वीवीआईपी के बैठने के लिए अलग से स्टेज बनाई गई है। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी अलग से मंच स्थापित किया गया है।
सीएम कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : एसपी
सभा स्थल व अन्य कार्यक्रम स्थलों के मुआयने के दौरान पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि जुलाना में मुख्यमंत्री आगमन के मध्य नजर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हंै। सभी सड़कों पर आमजन का आवागमन भी रोजमर्रा की तरह सुचारू रूप से रहे। सभा में आने वाले वाहनों की वजह से कहीं भी भीड़ या जाम की स्थिति न बने, इसके लिए सभी चौराहों, सड़कों के टी प्वाइंटस, सर्विस रोड पर बाकायदा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
इन विकास कार्यो का किया जाएगा मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन व शिलान्यास
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान जुलाना उपमंडल में होने वाले विकास कार्यो में नंदगढ गांव में लगभग 8 लाख रूपए की लागत से बनाई गई ई लाईब्रेरी, 10 लाख 87 हजार रुपये की लागत से बनी इंडोर जिम तथा साढ़े 55 लाख रुपये की लागत से स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाया जा रहा उपस्वास्थ्य केंद्र तथा सिंचाई विभाग द्वारा सुंदर सब ब्रांच पर लगभग दो करोड़ 35 लाख रुपये से बनाए गए पुल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 90 लाख 56 हजार की लागत से राजगढ़ से झमोला गांव तक बनने वाली सड़क तथा गांव खरेंटी से झमोला रोड का उद्घाटन भी किया जाएगा। इस परियोजना पर एक करोड़ 77 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा निडाना गांव में लगभग पांच करोड़ 32 लाख रुपये तथा किनाना गांव में पांच करोड़ 73 लाख रुपये से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशीला भी रखी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
