Uttrakhand

मेयर किरण जैसल ने संविदा कर्मचारियों को वितरित किए रेनकोट

रेनकोट वितरण करती मेयर

हरिद्वार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेला संपन्न कराने में योगदान दे रहे नगर निगम के संविदा कर्मचारियों को मेयर किरण जैसल ने रेनकोट वितरित किए हैं। मेयर किरण जैसल ने कहा कि शहर की सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के संचालन के साथ प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले विशाल कांवड़ मेले को संपन्न कराने में नगर निगम के नियमित कर्मचारियों के साथ संविदा पर कार्यरत कर्मचारी भी महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। मेयर ने कहा कि बरसात शुरू हो चुकी है। संविदा पर तैनात कर्मचारी कार्यालय के अतिरिक्त फील्ड कार्यों में योगदान करते हैं। इसलिए कर्मचारियों को बरसात से बचाने के लिए रेनकोट वितरित किए गए हैं। इससे कर्मचारी बिना किसी बाधा के अपने कार्यों को कुशलता से कर सकेंगे उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले को संपन्न कराने में कर्मचारियों के साथ स्थानीय नागरिकों को भी सहयोग करना चाहिए। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार की सुखद यादें साथ लेकर जाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top