
हरदा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजपूत छात्रावास परिसर और कलेक्टर बंगले के पास 13 जुलाई को हुए लाठी चार्ज के विरोध में राजपूत समाज ने शनिवार को शहर बंद करने का आव्हान किया है । जिला राजपूत परिषद के अध्यक्ष राधेश्याम चौहान ने बताया कि पुलिस प्रशासन की बरवर्ता तानाशाही पूर्ण कार्यवाही के विरोध में राजपूत समाज शनिवार को हरदा बंद का आव्हान किया है ।
राजपूत परिषद ने शुक्रवार को छात्रावास परिसर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। परिषद ने सभी व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है। परिषद का कहना है कि उन्हें विभिन्न समाजों का समर्थन मिल रहा है।
छात्रावास में घुसकर युवाओं की पिटाई का आरोप
परिषद के संभागीय सचिव अजबसिंह राजपूत ने बताया कि 13 जुलाई को करणी सेना के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने महाराणा प्रताप कॉलोनी स्थित राजपूत छात्रावास में घुसकर युवाओं की बेरहमी से पिटाई की थी। इसी घटना के विरोध में बंद का आह्वान किया गया है। राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि कल दोपहर 1 बजे महाराणा प्रताप चौक से न्याय रैली निकाली जाएगी।
(Udaipur Kiran) / Pramod Somani
