रुद्रप्रयाग, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जखोली ब्लॉक के भरदार क्षेत्र के गांवों को यातायात सुविधा से जोडऩे के लिए स्वीकृत 12 किमी कफना-डूंगरा-सतनी-सौंराखाल मोटर मार्ग का निर्माण पांच सात वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। मार्ग पर प्रस्तावित 48 मीटर स्पान का पुल का कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों को मीलो अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने विधायक भरत सिंह चौधरी और विभाग से जल्द पुल निर्माण की मांग की है। वर्ष 2018 में दूरस्थ डूंगरा, कफना, तूसी, थापली, सतनी और सौंराखाल को यातायात से जोडऩे के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में कफना-सतनी-सौंराखाल मोटर मार्ग स्वीकृत किया गया था। पीएमजीएसवाई द्वारा सड़क का कटान वर्ष 2022 में पूरा किया जा चुका है। लेकिन भरदारी गाड़ में प्रस्तावित 48 मीटर स्पान स्टील गार्डर पुल का कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया है, जिससे मोटर मार्ग का ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
ऐसे में ग्रामीणों को आज भी जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग पहुंचने के लिए 50 से 60 किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्रामीण नरेंद्र सिंह रावत, उत्तम सिंह पंवार व शिव सिंह नेगी का कहना है कि पुल का निर्माण होने से गांवों की रुद्रप्रयाग से दूरी 25 से 30 किमी ही रह जाएगी। उन्होंने बताया कि आधी-अधूरी सड़क का कोई लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। इन हालातों में बीमार, गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने के लिए उन्हें खासी दिक्कत होती है।
इधर, पुल निर्माण की कार्यदायी संस्था बृज एंड रुफ के प्रभारी रॉबिन डाली ने बताया कि लोकेशन में बदलाव में बदलाव हुआ है, जिस कारण पुल का ऊंचाई और लंबाई बढऩे से लागत भी बढ़ गई है। साथ ही शासन से भी स्वीकृति नहीं मिल पाई है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
