
उदयपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
उदयपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित बामनवाड़ा गांव में गुरुवार रात चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए एक साथ सात मकानों को निशाना बनाया। चोरों ने सूने घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और सोना-चांदी के जेवरात चुरा लिए। घटना के बाद गांव में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने पूर्व में रैकी कर उन मकानों को निशाना बनाया, जिनमें परिवारजन बाहर गए हुए थे। गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक नरेंद्र पंड्या ने बताया कि रात करीब तीन बजे उन्हें आवाज सुनाई दी। खिड़की से टॉर्च जलाकर बाहर देखा तो एक व्यक्ति भागता हुआ नजर आया। सुबह पांच बजे बाहर निकलने पर पास ही उनके भाई, रेवेन्यू इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार पंड्या के घर का ताला टूटा मिला।
इसके अतिरिक्त प्रकाश पुत्र तोलाराम पंड्या, जितेन्द्र पुत्र पन्नालाल पंड्या, प्रकाश पुत्र लच्छीराम, यशवंत पुत्र लच्छीराम, महेन्द्र पुत्र पन्नालाल पंड्या और राकेश पंड्या के घरों में भी चोरी की गई। इन मकानों से चोरों ने मिलाकर करीब चार लाख रुपए मूल्य के नकद व आभूषण चुराए।
इसी रात करजी गांव में अमरचंद पुत्र भैरजी कलाल के सूने मकान में भी चोरी का प्रयास हुआ, लेकिन पड़ोसी महिला की सतर्कता से चोर अपने साथ लाए हथियार छोड़कर भाग निकले।
घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार सुबह पुलिस दल मौके पर पहुंचा। डीएसपी राजीव राहर ने घटनास्थल का दौरा कर सभी मकानों की गहन पड़ताल की। एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।
पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है, जिसमें तीन से चार नकाबपोश बदमाश एक मकान में आते-जाते दिखाई दे रहे हैं। उनके कंधे पर बैग लटका हुआ था। फिलहाल पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इस तरह की चोरी की घटना पहली बार हुई है, जिससे सभी स्तब्ध और भयभीत हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
