RAJASTHAN

बॉलीवुड फिल्म ‘मर्डरबाद’ रिलीज, उदयपुर के नकुल लीड रोल में

बॉलीवुड फिल्म 'मर्डरबाद' रिलीज, उदयपुर के नकुल लीड रोल में

-‘गली बॉय’ फेम नकुल रोशन सहदेव बोले- एक्शन फिल्मों से है खास लगाव, टॉम क्रूज हैं प्रेरणा स्रोत

उदयपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । लेकसिटी उदयपुर के युवा कलाकार नकुल रोशन सहदेव की बॉलीवुड फिल्म ‘मर्डरबाद’ शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। नकुल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की अधिकांश शूटिंग जयपुर में हुई है और इसकी कहानी दर्शकों को एक अलग अनुभव देगी।

फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में नकुल इन दिनों उदयपुर आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनका जन्म और पालन-पोषण उदयपुर में ही हुआ है और अब अपनी फिल्म के प्रचार के लिए यहां लौटना उनके लिए भावुक और गर्व से भरा क्षण है। नकुल ने कहा, कोई भी सपना अकेले पूरा नहीं होता, इसके पीछे बहुत से लोगों का साथ और आशीर्वाद होता है।

नकुल ने अपने कॅरियर की शुरुआत डिज्नी चैनल के शो ‘इशान’ से की थी। इसके बाद वह रणवीर सिंह स्टारर चर्चित फिल्म ‘गली बॉय’ में भी अभिनय कर चुके हैं। अपनी अभिनय शैली के बारे में उन्होंने बताया कि उन्हें एक्शन फिल्मों में काम करना विशेष रूप से पसंद है और हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज को वे अपना रोल मॉडल मानते हैं।

फिल्म रिलीज से पूर्व गुरुवार को उदयपुर में नकुल का स्थानीय सांस्कृतिक संस्था ‘सुरों की मंडली’ की ओर से सम्मान भी किया गया। संस्था के संस्थापक मुकेश माधवानी, नारायण, कैलाश केवल्या सहित अन्य सदस्यों ने उन्हें पगड़ी और उपरणा ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top