
–जामुन के चक्कर में मासूम की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
हमीरपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम कुंडौरा में अपने मित्रों के साथ जामुन तोड़ने गए एक बालक की नाले में डूबकर मौत हो गई। जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ग्राम कुंडौरा में उस समय कोहराम मच गया जब विनोद कुमार का 12 वर्षीय बालक उपदेश की नाले में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, उपदेश गांव के ही कुछ बच्चों के साथ पास ही स्थित नाले के किनारे जामुन तोड़ने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नाले में जा गिरा। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे नाले से बाहर निकाला और आनन-फानन में जिला अस्पताल हमीरपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही थाना सुमेरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच कराई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
