
गोरखपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । झगहा थाना क्षेत्र में रहने वाले डाॅक्टर के घर हुई 12 लाख के चोरी की पुलिस ने शुक्रवार काे खुलासा करते हुए तीन शातिर चाेराें काे गिरफ्तार किया है।
एसएसपी राजकरन नैय्यर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 28 जून को डॉक्टर के घर में सूना मकान पाकर 12 लाख की चोरी की थी।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चाेरी का मामला दर्ज कर फरार चाेराें की तलाश में टीम काे लगाया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से तीन चाेर आर्यन कनौजिया रविंद्र पासवान, प्रियांशु श्रीवास्तव गिरफ्तार किया है। चाेराें ने स्वीकारा कि 28 जून के रात में भी यह तीनों इलाके में घूम रहे थे, तभी उन्हाेंने देखा कि डाॅक्टर के घर पर ताला लगा हुआ है। इसके बाद चाेराें ने बाउंड्री वॉल फांदकर डाॅक्टर के घर का दरवाजा ताेड़कर कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखी जेवर की एक पोटली मे लेकर वहां से भाग गए। आज जेवर बेचने की याेजना में थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने चाेराें काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
