Jharkhand

रांची में ऑनलाइन जुआ गिरोह का खुलासा, 14 गिरफ्तार

डीआईजी सह एसएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए
बरामद एटीएम सहित अन्य सामान

रांची, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड की रांची पुलिस ने ऑनलाइन जुआ और अवैध गेमिंग रैकेट का खुलासा करते हुए 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने पांच लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन और विभिन्न बैंकों के 90 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 17 जुलाई की रात गुप्त सूचना मिली थी कि बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में कुछ लोग ऑनलाइन गेमिंग और अन्य अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने इलाके में छापेमारी की और एक मकान से 14 लड़कों को पकड़ा।

उन्होंने बताया कि ये सभी आरोपित पिछले एक महीने से बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के रोड नंबर-2 स्थित एक किराए के मकान में रहकर ऑनलाइन गेमिंग का संचालन कर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोग बाहर से उन्हें गाइड करते थे और कभी-कभी उनसे मिलने आते थे। गिरफ्तार लड़कों को इस काम के लिए प्रति माह 15 से 20 हजार रुपये मिलते थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में केशव कुमार, आलोक बलजीत, समीत कुमार, दिलीप कुमार, लव कुमार, नीतीश कुमार, अंजन कुमार, सुबोध कुमार, कृष्ण कुमार, साजन कुमार, अरुष यादव, पंकज कुमार, विवेक कुमार, रौशन कुमार शामिल है। सभी आरोपित बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top