Haryana

सोनीपत: निर्माण कार्यों में कोताही पर मेयर ने रोका काम

सोनीपत: मेयर ने मौके पर पहुंचकर विभागीय कार्य की समीक्षा     करते हुए

सोनीपत, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के ककरोई रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे गड्ढ़ा भराई कार्य की गुणवत्ता

पर सवाल उठाते हुए नगर निगम मेयर राजीव जैन ने कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया।

उन्होंने कहा कि अगर गढ्ढे सही ढंग से नहीं भरे जा सकते, तो यह कार्य नगर निगम स्वयं

करवाएगा।

मेयर

ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर विभागीय कार्य की समीक्षा की और कार्यकारी अभियंता प्रशांत कौशिक

को फोन कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि न तो गढ्ढों की पहले सफाई

की गई, न ही रोड़ी डालकर उस पर दुरमुट चलाया गया।

इससे कुछ ही दिनों में सड़क पर रोड़ी

बिखरने की संभावना है, जो नगर निगम की बदनामी का कारण बन सकती है। इस पर

कार्यकारी अभियंता ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सड़क का पुनर्निर्माण जिस ठेकेदार

द्वारा किया गया था, वही ठेकेदार गढ्ढे भरने का कार्य दोष अवधि (डिफेक्ट लाइबिलिटी

पीरियड) के अंतर्गत कर रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी गढ्ढों को दोबारा सही

ढंग से भरा जाएगा।

इसके

अतिरिक्त, मेयर ने तिरंगा चौक का निरीक्षण कर वहां सीवरेज पानी डाइवर्ट करने के लिए

खोदी गई सड़क की बैठी हुई मिट्टी को दुरुस्त करने और गहरे गढ्ढे में मटेरियल भरवाने

के निर्देश भी दिए। यह कदम नागरिक सुरक्षा व सड़क गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा

में महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top