
जींद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के गणित विभाग की छात्रा पूजा कुमारी ने संयुक्त राज्य अमेरिका की स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्राप्त कर विश्वविद्यालय और जिले का नाम गौरवान्वित किया है। चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो. रामपाल सैनी ने शुक्रवार को पूजा को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र हमारे विश्वविद्यालय की पहचान बनते हैं और आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं। गणित विभाग के अध्यक्ष ने पूजा की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा किए पूजा कुमारी विश्वविद्यालय की एक होनहार छात्रा रही हैं। उनका अमेरिका की स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिला न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है बल्कि यह हमारे विभाग की गुणवत्ता और शिक्षा के स्तर का भी प्रमाण है।
पूजा कुमारी ने अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ निश्चय से यह सफलता अर्जित की है। गणित विषय में उनकी गहरी समझ और अनुसंधान में रुचि ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। उनके इस चयन से विभागीय शिक्षकों एवं सहपाठियों में भी खुशी की लहर है। पूजा कुमारी की यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय बल्कि पूरे हरियाणा राज्य के लिए गर्व की बात है। यह दर्शाता है कि प्रतिभा और परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
