Uttar Pradesh

सर्वोदय विद्यालयों के शिक्षकों को एआई की दी डिजिटल ट्रेनिंग

सर्वोदय विद्यालय की फाेटाे

लखनऊ, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । डिजिटल युग में शिक्षकों को सशक्त बनाने की दिशा में समाज कल्याण विभाग लगातार सराहनीय पहल कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को टीसीएस-सीएसआर स्कूल प्रोग्राम टीम के सहयोग से जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए एक इंटरएक्टिव वर्चुअल सत्र का आयोजन शुक्रवार को हुआ। इसका उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित तकनीकों के माध्यम से शिक्षकों को आधुनिक तकनीक की समझ देना और उसे शिक्षण कार्य से जोड़ना है।

सत्र में शिक्षकों को एआई के मूल सिद्धांतों के साथ इसके विविध उपयोगों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान एआई का शिक्षा और संस्थाओं के क्षेत्र में उपयोग और एनसीईआरटी द्वारा प्रस्तावित एआई पाठ्यक्रम की संरचना और दृष्टिकोण जैसे विशेष पहलुओं पर चर्चा की गई। इसके साथ ही कई प्रकार के अन्य ऐप भी सुझाए गए, जो शिक्षण कार्य में उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं।

कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों ने कहा कि इस तरह के सत्र उन्हें नई तकनीकों से अपडेट रखने में मददगार साबित होते हैं। कार्यक्रम का संचालन गो आईटी के एचआर निशिथ प्रभ ने किया। वहीं इस मौके पर मैनेजर एचआर मयंक त्यागी, डिलीवरी मैनेजर, सीएसआर आरती रविशंकर और गो आईटी के रिजनल हेड सुजित वैद्य मौजूद रहे।

समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि एआई जैसी उभरती तकनीकों को शिक्षा से जोड़ने और युवाओं को तकनीक रूप से सक्षम बनाने के प्रयासों को लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को मासिक लेक्चर लिए जाने के निर्देश दिए हैं।

इसी श्रृंख्ला में विभागीय अधिकारियों की “एआई का समाज कल्याण की योजनाओं मे उपयोग” विषय पर एक विशेष कार्यशाला की जा चुकी है। गौरतलब है कि प्रदेश भर में समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अन्य वर्गों के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क आवासीय सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 109 सर्वोदय विद्यालय संचालित हो रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top