Madhya Pradesh

जबलपुर : शराब ठेकेदार के कर्मचारियों से आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर ने की जमकर मारपीट

असिस्टेंट आबकारी कमिश्नर ने की मारपीट

जबलपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरेला थाना अंतर्गत स्टैंड कमिश्नर आबकारी संजीव दुबे ने शराब दुकानों में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट की इस बाबत एक वीडियो भी वायरल हुआ है संजीव दुबे पर आरोप है कि उन्होंने अवैध वसूली का दबाव बनाते हुए मारपीट की है इस बाबत ठेकेदार ने बाकायदा इसकी शिकायत पुलिस थाना बरेला में करते हुए आबकारी प्रदेश आयुक्त अभिजीत अग्रवाल सहित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के अलावा प्रमुख सचिव वाणिज्यकर तक शिकायत भेज दी है।

वहीं शराब दुकान में हुए उक्त घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। इस संबंध में ठेकेदार जाग्रति इंटरप्राईजेज के अजय सिंह बघेल ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए संजीव दुबे सहित अधिकारी इंद्रेश तिवारी और आरक्षक एवं ड्राइवर पर मारपीट का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि कल तिलहरी में पकड़ी गई अवैध शराब की जानकारी मिलने के बाद सहायक आयुक्त संजीव दुबे स्वयं ही इंद्रेश तिवारी को लेकर बरेला समूह की दुकानों पर जांच करने पहुंच गए थे। इस दौरान उन्हे कर्मचारियों द्वारा रोके जाने पर यह विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि बरेला समूह की चारों शराब दुकानों का ठेकेदार अजय सिंह बघेल है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top