फरीदाबाद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के गांव फतेहपुर बिल्लौच में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार 15 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद किशोर सड़क पर गिर पड़ा और बस उसे कुचलती हुई निकल गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल किशोर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव फतेहपुर बिल्लौच निवासी आजाद फौगाट का 15 वर्षीय बेटा बॉबी करीब 10 बजे बाइक से अपने घर लौट रहा था। जब वह फतेहपुर बिल्लौच-डीग रोड पर पहुंचा, तभी एक तेज गति से आ रही बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बॉबी बाइक समेत सड़क पर जा गिरा और बस का पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया।
घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उसे सेक्टर-8 स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के पिता आजाद फौगाट की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बस और चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
