ENTERTAINMENT

नन्ही परी संग अस्पताल से घर लौटीं कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी के घर किलकारी गूंजी है। फैंस की फेवरेट जोड़ी अब माता-पिता बन चुकी है। कियारा ने एक नन्ही सी परी को जन्म दिया है, जिससे उनके घर में खुशियों की बहार छा गई है। मां और बेटी को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और सिद्धार्थ उन्हें लेकर घर पहुंच चुके हैं। इस खास मौके पर पैपराज़ी ने नए माता-पिता को अपने कमरे में कैद कर लिया। सिद्धार्थ के चेहरे पर जहां पितृत्व की खुशी साफ झलक रही थी, वहीं कियारा अपनी बेटी को गोद में लिए बेहद सुकून में नजर आईं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी अपनी नन्ही परी के साथ अस्पताल से घर लौट आए हैं। जैसे ही उनकी कार अस्पताल से बाहर निकली, पैपराज़ी ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और बच्ची की एक झलक पाने की होड़ मच गई, लेकिन काले शीशों वाली कार के कारण किसी की झलक नहीं मिल सकी। कपल ने मीडिया से निवेदन भी किया कि उनकी बेटी की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए और फिलहाल तस्वीरें न ली जाएं। इस वजह से फैंस को अभी उस नन्ही मेहमान की पहली झलक के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, जिससे उनमें हल्की मायूसी भी देखने को मिली।

कियारा के मां बनने की खुशी के बाद फिल्म इंडस्ट्री से बधाइयों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर कोई इस नई शुरुआत के लिए सिद्धार्थ और कियारा को शुभकामनाएं दे रहा है। दिलचस्प बात ये रही कि सोशल मीडिया पर एक अनोखा ट्रेंड देखने को मिला, लोगों ने नोटिस किया कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू करने वाले तीनों कलाकारों, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन की जिंदगी में अब बेटियां आ चुकी हैं। इसी के चलते फैन्स ने मज़ाक में कहा, स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर अब बन गए हैं डैड्स ऑफ डॉटर्स!——————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top