Madhya Pradesh

पिता की अनुमति के बिना बच्ची को अपने साथ भोपाल ले आई मां, वारंट लेकर घर पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस

गाैतम नगर स्थित महिला का घर

भोपाल, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल के गाैतम नगर इलाके में रहने वाली महिला के घर शुक्रवार सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस वारंट लेकर पहुंची।पुलिस काे देखकर महिला ने अपनी दस साल की बच्ची के साथ खुद काे घर के अंदर बंद कर लिया।काफी देर तक पुलिस दरवाजा खुलवाने का प्रयास करती रही लेकिन नाकामयाब रही। आखिरकार गाेविंदपुरा पुलिस काे सूचना देकर बुलाया गया। जिसके बाद माैके पर पहुंची गाेविंदपुरा थाना पुलिस ने समझाइश देकर दरवाजा खुलावाया और दाेनाें काे लेकर थाने गई।

दरअसल, गाैतम नगर निवासी राखी सिन्हा मध्यप्रदेश बीज निगम में पदस्थ हैं। उनके पति अभिनव श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ पीडब्ल्यूडी में अधिकारी है। दाेनाें पति- पत्नी के बीच कोर्ट से सेप्रेशन हो चुका है। कोर्ट ने बच्ची की कस्टडी पिता को सौंपी थी, जबकि मां को सप्ताह में दो दिन मिलने की अनुमति थी। कुछ दिन पहले राखी बच्ची से मिलने छत्तीसगढ़ गईं। वहां उसने बच्ची के पिता की अनुमति के बगैर उसे लेकर भोपाल ले आ गईं। इस बात की जानकारी पिता ने कोर्ट को दी, जिसके बाद कोर्ट ने महिला के खिलाफ वारंट जारी किया और बच्ची की कस्टडी दोबारा पिता को सौंपने के निर्देश दिए। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पुलिस इसी आदेश की तामील के लिए भोपाल पहुंची थी। राखी सिन्हा ने वारंट लेने से इनकार कर दिया और खुद को बच्ची के साथ कमरे में बंद कर लिया। बाद में स्थानीय पुलिस की मध्यस्थता से वह बाहर आईं। बच्ची का पिता, जो पुलिस के साथ मौजूद था। फिलहाल दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top