HimachalPradesh

आर्ट ऑफ़ लिविंग मंडी ने शिल्ही बागी पंचायत के आपदा प्रभावित लोगों को बांटी राहत सामग्री

आर्ट आफ लिविंग मंडी द्वारा प्रदान की गई राहत सामग्री।

मंडी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । आर्ट ऑफ़ लिविंग जिला मंडी ने शिल्हीबागी पंचायत थुनाग के आठ आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री बांटी गई। जिस में आठ राशन किट चावल, आटा, दालें, आठ त्रिपाल और 9 जोड़ी शूज दिए गए। राहत प्राप्त करने वाले लोगों में बाई थाच गांव के ताराचंद और दिलेराम, घोरला पात्थरगांव के लाल सिंह, धनेश कुमार, गंगेराम ,किशन चंद, और थनोटा गांव के देवेंद्र सिंह और सुभाष सिंह शामिल है। इस वर्ष थुनाग मंडी में आई इस आपदा में बहुत से परिवार प्रभावित हुए हैं और आर्ट ऑफ लिविंग जिला मंडी समय -समय पर इन प्रभावित लोगों को आप सभी के सहयोग से हैं इस तरह की राहत सामग्री देने में सक्षम हो पाया है। इस के लिए सभी दानी सजनों का धन्यवाद जो इस मुश्किल घड़ी में प्रभावित लोगों का साथ दे रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top