Haryana

रेवाड़ी में बदमाश साढ़े दस लाख रुपये से भरा बैग छोड़कर भागे

रेवाड़ी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बावल शहर में स्थित एक बैंक से चोरी हुई नकदी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस को सर्चिंग अभियान के दौरान दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे के ओढी कट पर कैश पड़ा हुआ मिला है। पुलिस ने साढ़े 10 लाख रुपये की राशि बरामद की है।

शुक्रवार को बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि पुलिस कैश चोरी मामले में सर्चिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान नेशनल हाईवे के ओढी कट पर साढे 10 लाख रुपये मिले हैं। चोरी की रकम उसी बैग से बरामद हुई है, जो चोरी हुआ था। कैश जमा करने वाली स्लिप पर पेट्रोल पंप की मुहर भी लगी हुई है।

गौरतलब है कि बावल शहर में एसबीआई बैंक में 15 जुलाई काे भाड़ावास गांव निवासी विजय का 10 लाख 70 हजार रुपये कैश वाला बैग बदमाश चुरा ले गए। विजय जयसिंहपुरा खेड़ा और आसपास के पेट्रोल पंप से कैश कलेक्शन कर बैंक में जमा कराने का काम करता है।

वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। बैंक के सीसीटीवी में दो युवक बैग ले जाते हुए दिखाई दिए है। फुटेज में दोनों युवक साफ नजर आ रहे हैं। विजय को जब बैग गायब होने का पता चला तो उसने तुरंत बैंक कर्मचारियों को सूचित किया। सूचना के बाद बैंक में पहुंचकर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की थी। अभी पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top