Bihar

नालंदा में मृतक के आश्रितों को दिया गया अनुग्रह राशि का चेक

मृतक की आश्रितों को चेक देते सी ओ

नालंदा, बिहारशरीफ 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।नालंदा जिले के ग्रामीण इलाकों में आपदा के तहत हुई मौत को लेकर आज शुक्रवार को मृतक के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान योजना के तहत कुल दस लोगों को अनुदान राशि प्रदान किया गया है, जिसमें मुख्यतः बिंद प्रखंड अंतर्गत ताजनीपुर पंचायत में मदनचक गाँव के मृतक मनोज यादव(51 ) कीं डूबने से माैत के उपरांत अंचलाधिकारी द्वारा मृतक के निकटतम आश्रित पत्नी रेखा देवी को 400000 अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी के निदेशानुसार आपदा प्रबंधन के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलेभर के मृतक यथा रणधीर प्रसाद की मृत्यु वज्रपात से,प्रखंड हरनौत के यशोदा देवी की मृत्यु वज्रपात से, प्रखंड नूरसराय के सीमा देवी की मृत्यु वज्रपात से, प्रखंड नगरनौसा में रामविलास प्रसाद की मृत्यु वज्रपात से, प्रखंड रहुई में कृष्णा विंद की मृत्यु डूबने से, प्रखंड सिलाव में पीयूष कुमार की मृत्यु डूबने से, प्रखंड सिलाव में मनोज यादव की मृत्यु डूबने से, प्रखंड बिंद में नंदे यादव की मृत्यु वज्रपात से, प्रखंड अस्थावां के निकटतम आश्रित को संबंधितों को भी अंचलाधिकारी द्वारा प्रति मृतक चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान का चेक प्रदान किया गया है।

निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि जिलेभर में यदि भविष्य में भी प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने के उपरांत मृतक के निकटतम आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी ।इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top