
नैनीताल, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीएसबी परिसर नैनीताल की छात्रा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नैनीताल इकाई की संगठन मंत्री तनीषा को अपनी आगे की पढ़ाई देहरादून से किये जाने के साथ देहरादून इकाई का संगठन मंत्री बनाया गया है।
इस पर तनीषा को शुक्रवार को डीएसबी परिसर में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर, नीम करौली महाराज का चित्र तथा पौधों से संबंधित सामग्री भेंट की नैनीताल क्षेत्र में संगठन के कार्यों के लिए उनके योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर मोहित पंत, प्रो. आरसी जोशी और प्रो. ललित तिवारी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में डॉ. दीपिका पंत, पंकज भट्ट, तनिष्क मेहरा व विशाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उधर, वनस्पति विज्ञान विभाग में हरिद्वार स्थित लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य प्रो. मंजुला राणा और श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के शोध निदेशक डॉ. परवेज ने विभाग का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग की गतिविधियों की सराहना की। वहीं हिंदी विभाग के प्रो. श्रीश मौर्य के कुमाऊं विश्वविद्यालय में विभागाध्यक्ष बनने पर उन्हें भी शुभकामनाएं दी गई हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
