
नाहन, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । ब्रह्मकुमारीज संस्था द्वारा शुक्रवार को नाहन स्थित केंद्र में ‘विश्व एकता एवं विश्वास हेतु ध्यान’ विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारीज की वरिष्ठ राजयोगिनी बी.के. चंद्रिका मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं जबकि कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मुख्य वक्ता बी.के. चंद्रिका दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ध्यान को आज वैश्विक स्तर पर महत्व दिया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने भी इस वर्ष की थीम में ध्यान को शामिल किया है, जिससे इसकी प्रासंगिकता और प्रभाव को विश्वभर में स्वीकार किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सदियों से ध्यान और योग की परंपरा का संवाहक रहा है और यह आत्मिक शांति का सबसे सशक्त माध्यम है।
उन्होंने कहा, जैसा संग होगा, वैसा ही रंग चढ़ेगा। यदि हम परमात्मा का संग करें, तो स्वयं भी परमात्मा समान बन सकते हैं। ध्यान से मन को वश में किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि एक योगी व्यक्ति की स्थिति मान-अपमान, निंदा-स्तुति, सफलता-असफलता तथा जय-पराजय जैसी परिस्थितियों में भी समान बनी रहती है। यह गूढ़ ज्ञान केवल परमात्मा द्वारा ही संभव है, जो अजन्मा, निराकार और निःस्वार्थ है।
कार्यक्रम में शहर की कई सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे और ध्यान विषय पर अपने विचार साझा किए।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
