Haryana

सोनीपत: भाजपा की सोच जाति-पाति से ऊपर उठकर क्षेत्र की सेवा करना: डा. अरविंद

सोनीपत: श्रीराम  मंदिर अग्रवाल सत्संग सभा के समारोह में डॉ अरविंद शर्मा को सम्मानित करते

सोनीपत, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार निस्वार्थ भाव से जनसेवा को समर्पित होकर सभी

वर्गों और समुदायों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य कर रही है। यह बात सहकारिता, कारागार,

निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गोहाना में आयोजित एक सम्मान

समारोह में कही। वे शुक्रवार को गोहाना की पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग

भवन में श्रीराम मंदिर अग्रवाल सत्संग सभा द्वारा आयोजित समारोह में बाेल रहे थे। हिसार से विधायक सावित्री जिंदल विशिष्ट अतिथि

रहीं।

समारोह में अपने संबोधन में डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना से काम

कर रही है। हमारी सोच जाति-पाति से ऊपर उठकर क्षेत्र की सेवा करने की है। सरकार की

योजनाएं हर वर्ग के पात्र व्यक्ति तक सरलता से पहुंचे, इसके लिए व्यवस्था में पारदर्शिता

लाई गई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन

में जनकल्याण की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य

विपक्षियों का भी मान रखना है, क्योंकि जनप्रतिनिधि सभी का होता है। डॉ शर्मा ने गोहाना

के समग्र विकास और क्षेत्र में नशे के खिलाफ कठोर कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने

कहा कि मुख्यमंत्री नशा मुक्त हरियाणा के लिए कानूनी व सामाजिक दोनों स्तरों पर सक्रिय

हैं और हमें भी इस मुहिम में भागीदार बनना होगा। इस अवसर पर पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, सूर्यप्रकाश अग्रवाल,

रामधन भारतीय, रामधारी जिंदल, सत्यनारायण मित्तल, नरेंद्र बंसल, अशोक बंसल, सुरेन्द्र

गर्ग, श्यामलाल आढ़ती, डॉ ओमप्रकाश शर्मा, श्रीपाल सिंगला समेत बड़ी संख्या में गणमान्य

उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top