
मुरादाबाद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को भूजल सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जल संरक्षण के लिए जनमानस के योगदान विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास कुमार वैद्य, भूगर्भ जल विभाग के अधिशासी अभियंता गणेश सिंह एवं डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफके उमेश चंद्रा ने प्रतिभाग किया। डीआईजी विकास कुमार वैद्य ने कहा कि जल संरक्षण वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरत है।
डीआईजी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण ही भविष्य को सुरक्षित रखने की दिशा में सबसे जरूरी कदम है।
अधिशासी अभियंता भूगर्भ जल विभाग द्वारा भूजल स्तर की स्थिति एवं जल संचयन के लिए तकनीकी उपायों के बारे में जानकारी दी तथा जल संचयन के लिए विभिन्न प्रकार के तकनीकी उपाय जैसे तालाब, चेक डैम, वर्षा जल संचयन प्रणाली की उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
