Jammu & Kashmir

अखिल भारतीय महाजन फगेत्रा बिरादरी ने कविंदर गुप्ता की लद्दाख के उपराज्यपाल के रूप में नियुक्ति पर जश्न मनाया

भरत चौधरी अध्यक्ष महाजन फगेत्रा बिरादरी ने कविंदर गुप्ता की लद्दाख के

जम्मू, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय महाजन फगेत्रा बिरादरी ने कविंदर गुप्ता की लद्दाख के नए उपराज्यपाल के रूप में नियुक्ति पर अत्यधिक खुशी और गर्व व्यक्त किया है। एक संयुक्त मीडिया बातचीत में बिरादरी के अध्यक्ष भरत चौधरी, महासचिव पवन गुप्ता, वरिष्ठ सदस्यों सुदेश गुप्ता, रमन गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, सुरेश गुप्ता, रवि भूषण गुप्ता और जोगिंदर गुप्ता ने अपने समुदाय से एक प्रतिष्ठित नेता को इतने सम्मानित पद के लिए चुनने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को हार्दिक धन्यवाद दिया।

मीडिया से बात करते हुए भरत चौधरी ने कहा यह बहुत सम्मान का क्षण है कि हमारी बिरादरी के एक सम्मानित सदस्य जो पहले जम्मू के मेयर, विधानसभा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं को अब लद्दाख के उपराज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है।

यह हमारे समुदाय और समाज दोनों के लिए बेहद गर्व का स्रोत है। उन्होंने आगे कहा कि जब कविंदर गुप्ता पद की शपथ ले रहे थे तो पूरी बिरादरी ने गर्व और श्रद्धा के साथ इसे देखा। उन्होंने कहा हमें ऐसा लगा जैसे हममें से हर किसी को पहचाना जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top