Haryana

गुरुग्राम: शॉर्ट सर्किट से दो गोदामों में लगी आग में 30 स्कूटी व चार ऑटो नष्ट

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

दमकल विभाग के कर्मचारियों ने चार घंटे में बुझाई आग

गुरुग्राम, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । शॉर्ट सर्किट से यहां दो गोदामों में गुरुवार की आधी रात के बाद लगी आग में 30 स्कूटी और चार ऑटो स्वाहा हो गए, साथ ही काफी स्पेयर पाट्र्स भी जल गए। दमकल विभाग की टीम सूचना पाकर मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद चार घंटे में आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार आधी रात के बाद फोम के गोदाम में आग लग गई। फोम होने के चलते आग बहुत अधिक फैल गई। इस दौरान वहां पर खड़ी 30 स्कूटी और चार ऑटो आग की चपेट में आ गये। देखते ही देखते सभी वाहन आग में स्वाहा हो गये। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। तब तक काफी नुकसान हो चुका था। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। आग विकराल रूप धारण करती जा रही थी। दमकल विभाग की सात गाडियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के सटीक कारणों का अभी कोई पता नहीं चला है। दमकल विभाग ने प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण माना है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top