Madhya Pradesh

अनूपपुर: आकांक्षी विकासखंड पुष्पराजगढ़ अंतर्गत शिक्षा गुणवत्ता रैंकिंग में करें सुधार- सीईओ

बैठक में सीईओ जिला पंचायत

अनूपपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के विकासखंड पुष्पराजगढ़ को नीति आयोग ने देश के 500 आकांक्षी विकासखंडों में शामिल किया है। पुष्पराजगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर 46वां स्थान मिला है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात जोन में यह सातवें स्थान पर है। यह जानकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने शुक्रवार को प्राचार्यों की बैठक में दी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान उपलब्धियों को और अधिक सुदृढ़ करने तथा आकांक्षी विकासखंड की रैंकिंग में सुधार हेतु समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है। सभी संबंधित विभागों से कहा कि वे निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करते हुए जिले को अग्रिम पंक्ति में लाने हेतु सतत् प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शासकीय विद्यालय समय पर खुलें। शिक्षक नियमित उपस्थिति दर्ज करें। विद्यार्थियों के लिए माहवार प्लान बनाकर सभी चैप्टर पढ़ाएं। इससे समय सीमा के अनुसार सिलेबस पूरा हो सकेगा। कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण व्यवस्था दी जाए। इससे बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम मिल सकेंगे। सभी विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय और फर्नीचर की व्यवस्था की जाए। दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए विशेष शिक्षक की नियुक्ति की जाए। इससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ मानसिक और शारीरिक सहयोग मिल सकेगा। आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के तहत शिक्षा की गुणवत्ता का सतत मूल्यांकन किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top