West Bengal

झाड़ग्राम में ट्रेन से टकराकर मां-बच्चे समेत तीन हाथियों की मौत

ट्रेन से कुचलकर हाथी और शावक की मौत

झाड़ग्राम, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । झाड़ग्राम जिले में गुरूवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में तीन हाथियों जिनमें एक मां और उसका शावक भी शामिल था। चलती हुई ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब राज्य वन विभाग द्वारा नियुक्त हुला पार्टी हाथियों के झुंड को इंसानी बस्ती से दूर जंगल की ओर भगा रही थी।

यह हादसा बनस्थला रेलवे स्टेशन, खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत जो झाड़ग्राम शहर से लगभग 14 किमी दूर है। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1:45 बजे में खड़गपुर की ओर जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ने ट्रैक पार कर रहे हाथियों को टक्कर मार दी।

राज्य की वन मंत्री बीरबाहा हांसदा ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि यह बेहद दुखद घटना है। एक मां हाथी, उसका शावक और एक वयस्क हाथी ट्रेन से कुचलकर मारे गए हैं। मैं खुद भी बेहद आहत हूं और घटनास्थल का दौरा करूंगी।

वन मंत्री के अनुसार, रात 11 बजे ही रेलवे को हाथी भगाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई थी, बावजूद इसके यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में हाथी गलियारों में ट्रेन की गति सीमित करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश हैं, लेकिन दक्षिण बंगाल में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।वन विभाग ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

वन अधिकारियों ने बाद में हाथियों के शव हटाकर ट्रैक को साफ कराया।

उल्लेखनीय है कि हुला पार्टी स्थानीय युवकों का एक समूह होता है, जिसे राज्य सरकार हाथियों को बस्तियों और खेतों से दूर भगाने के लिए नियुक्त करती है। ये लोग ढोल, मशाल, शोरगुल और कभी-कभी आक्रामक तरीकों से हाथियों को भगाते हैं।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top