Uttrakhand

पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चों को अंबाला से किया सकुशल बरामद

बरामद बच्चे

हरिद्वार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । घर से बिना बताए गए बच्चों को कनखल पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस विभाग के मुताबिक, 16 जुलाई को राशिद पुत्र रियासत निवासी ग्राम जमालपुर, हरिद्वार ने थाना कनखल में अपने पुत्र फरहान उम्र 14 वर्ष, अपने दो साथियों आरिस पुत्र मंसूर उम्र 13 वर्ष, उजैफ पुत्र सुल्तान उम्र 15 वर्ष के साथ बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना दी। पुलिस ने तहरीर के बाद कार्यवाही शुरू करते हुए बच्चों की तलाश शुरू कर दी।

गुमशुदाओं के दोस्तों से पूछताछ में जानकारी मिली की बच्चे अजमेर जाने की बात कर रहे थे। जानकारी में बच्चों के पास एक मोबाइल नंबर भी मिला जिसको पुलिस ने तत्काल सीडीआर मंगाकर लॉकेशन की जानकारी की। बच्चों की लोकेशन अमृतसर की थी मगर बच्चों ने मोबाइल बंद कर लिया था।

कनखल पुलिस ने तत्काल ही परिजनों व अमृतसर को पुलिस से समन्वय स्थापित किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। 17 जुलाई को परिजनों ने बताया की तीनों बालकों में से एक ने राहगीर के मोबाइल नंबर से कॉल किया है। पुलिस ने तत्काल नंबर की जानकारी करते हुए लोकेशन पता की गई जो कि अंबाला रेलवे स्टेशन की थी।

इस पर पुलिस द्वारा तत्काल अंबाला पुलिस से समन्वय स्थापित किया और बच्चों को तत्काल ही बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चों के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top