Uttrakhand

सैनी समाज के लोगों ने फूंका राम सिंह सैनी का पुतला

पुतला दहन करते हुए

हरिद्वार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सैनी समाज की ऐतिहासिक धरोहर सैनी आश्रम, ज्वालापुर के नाम पर कूटरचित दस्तावेजों और धोखाधड़ी से हस्ताक्षर कर फर्जी संस्था प्रबंध समिति पंजीकृत किए जाने के विरोध में जनपद हरिद्वार के सैनी समाज के युवाओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज पतंजलि के पास ग्राम बहादुरपुर में आसपास के गांवों के युवाओं ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी का पुतला दहन किया, जो इस विरोध का नया पड़ाव है। यह सिलसिला पहले करौंदी से शुरू हुआ था।

समाज के युवाओं ने मांग की कि पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी के मार्गदर्शन और दिशा निर्देश पर सैनी आश्रम, ज्वालापुर के नाम पर समाज के चंद लोगों ने जो कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी संस्था बनाकर और उसके बाद गुपचुप तरीके से फर्जी कमेटी बनाई है, उसे शीघ्र अति शीघ्र निरस्त करवाई जाए और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करवाया जाए और उस कमेटी में युवाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आश्रम को हड़पने की नीयत से कूट रचित दस्तावेज बनाकर फर्जी संस्था पंजीकृत करवाई है, उन सभी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

पुतला फूंकने वालों में हर्ष सैनी, कन्हैया सैनी, गौरव सैनी, विनीत सैनी, आशीष सैनी, हेमंत सैनी, नितिन सैनी, ऋषभ सैनी, मोहित सैनी, संयम सैनी, डॉ भरत सैनी, डॉ अविन सैनी, मिट्ठू सैनी आदि शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top