Punjab

पंजाब में अकाली नेता रणजीत गिल ने पार्टी छोड़ी

चंडीगढ़, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को उस समय झटका लगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और रियल एस्टेट कारोबारी रणजीत सिंह गिल ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। गिल ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिकारिक ऐलान किया।

रणजीत सिंह गिल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल थे। वे खरड़ विधानसभा हलके से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं और यहां पार्टी के इंचार्ज भी थे।

गिल ने कहा कि यह फैसला उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से सलाह के बाद लिया है। अब वह पार्टी से पूरी तरह किनारा कर चुके हैं।

गिल ने कहा कि अकाली दल में कुछ ऐसे लोग शामिल हो गए हैं, जिनके फैसलों से जो लोग अकाली दल से जुड़े हुए थे, उनमें निराशा आ गई है। वहीं, यह उन लोगों को आगे बढ़ाने लगे हैंं, जिनका अकाली दल की विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के लोग सालों से अकाली दल से जुड़े हुए हैं।

——–

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top