
अल्मोड़ा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावणी मेले के लिए देवभूमि के पांचवे धाम यानी जागेश्वर धाम में दुकानें सजना शुरु हो गईं हैं। साथ ही आज से यहां नियमित भंडारों का आयोजन भी शुरू होने जा रहा है। सावन माह के शुरू होते ही धाम में दुकानें सजने लगी हैं।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित होने के कारण कल तक यहां दुकानें नहीं लग पाईं थीं। स्थानीय लोगों में मेले को लेकर खुशी की लहर है। सावन माह लगते ही पूर्व में मंदिर में भंडारों का आयोजन हुआ लेकिन, पहाड़ी सावन माह लगने के बाद से अब नियमित भंडारों का आयोजन होगा। भंडारों के लिए हर दिन की बुकिंग फुल हो गई है। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष एनसी भट्ट के अनुसार जागेश्वर धाम में सीएम धामी के पूजा में आने की सूचना थी, परंतु किन्हीं कारणों में वे नहीं आ सके। ऐसे में उन्होेंने 17 जुलाई को मेले का वर्चुअल उद्घाटन किया। जिसके बाद अब मेले में दुकानों को सजाना शुरू कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
