Jammu & Kashmir

ट्रक ने इनोवा कार को मारी टक्कर, 8 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल

ट्रक ने इनोवा कार को मारी टक्कर, 8 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल

जम्मू, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बट्टल बल्लियां के पास एक ट्रक ने इनोवा कार को टक्कर मार दी जिससे 8 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पवित्र अमरनाथ मंदिर जा रहे आठ तीर्थयात्री उधमपुर जिले के बट्टल बल्लियां के पास एक ट्रक की इनोवा कार से टकराने से घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब पीबी 65ए वी/9318 पंजीकरण संख्या वाले एक ट्रक ने पहलगाम यात्रा मार्ग केत लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही इनोवा (यू पी81बी एन/3701) को टक्कर मार दी।

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार दुर्घटना के समय वाहन में आठ यात्री सवार थे जिनमें से तीन को मामूली चोटें आईं और उनका मौके पर ही इलाज किया गया।

हालाँकि, पाँच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत आगे की चिकित्सा के लिए उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के संबद्ध अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जाँच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top