Uttrakhand

रक्षाबंधन को लेकर खोला गया वाटरप्रूफ लिफाफे का काउंटर

waterproff lifafe

हल्द्वानी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन पर बहनों की राखियों को भाइयों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बारिश में राखियां खराब न हो इसके लिए वाटरप्रूफ लिफाफे बिक़ी के लिए डाकघर में उपलब्ध रहेंगे। इसकी कीमत 10 रुपये है। इसके लिए डाक विभाग की ओर से 8500 लिफाफे मंगाए गए हैं। ये लिफाफे आज से ​ही उप डाकघरों में भी मिलेंगे।

इसके तहत भोटिया पड़ाव और काठग्रेदाम उप डाकघर में 500-500 लिफाफे भेजे गए हैं। कुसुमखेड़ा, बरेली रोड ब जेल रोड़ में 200-200 और कटघरिया में 100 लिफाफे उपलब्ध कराए गए हैं। लिफाफे खरीदने में धक्का-मुक्की रोकने के लिए मुख्य डाकघर में अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई। इसी के बगल में राखी को भेजने के लिए रजिस्ट्री की व्यवस्था है। लोगों से लिफाफे पर मोबाइल नंबर अंकित करने की डाकघर के सहायक अधीक्षक पीसी पांडे की ओर से अपील की है।

वहीं हल्द्वानी के प्रधान डाकपाल गौरव जोशी का कहना है कि रक्षाबंधन पर भाइयों तक सुरक्षित राखी पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने तैयारी कर ली है। बारिश में राखी सुरक्षित रखने को मुख्य डाकघर सहित उप डाकपरों में वाटरप्रूफ लिफाफों की व्यवस्था की गई है, जो आज से उपलब्ध रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top