Uttar Pradesh

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024: वाराणसी नगर निगम ने लगाई 24 पायदान की छलांग, देशभर में मिला 17वां स्थान

फोटो प्रतीक

गंगा टाउन श्रेणी में वाराणसी को देश में दूसरा स्थान, प्रयागराज पहले स्थान पर

वाराणसी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वच्छता की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए वाराणसी नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में देशभर में 17वां स्थान हासिल किया है। यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि नगर निगम ने पिछली बार की तुलना में 24 स्थानों की छलांग लगाई है। भारत सरकार के शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग जारी की गई। स्वच्छता रैंकिंग के इतिहास पर नजर डालें तो वाराणसी ने वर्ष 2016 में 65वां स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद क्रमशः 2017 में 32वां, 2018 में 29वां, 2019 में 70वां, 2020 में 27वां, 2021 में 30वां, 2022 में 21वां, 2023 में 41वां और अब 2024 में 17वां स्थान प्राप्त हुआ है।

—गंगा टाउन श्रेणी में भी शानदार प्रदर्शन

स्वच्छ गंगा टाउन अवॉर्ड की शुरुआत वर्ष 2020 से हुई थी। इसमें वाराणसी ने अब तक कई बार प्रथम स्थान हासिल किया है। इस वर्ष (2024) वाराणसी को दूसरा स्थान मिला है, जबकि प्रयागराज ने पहला स्थान हासिल किया।

—वाराणसी के सिटी कार्ड में शानदार अंक

भारत सरकार द्वारा जारी वाराणसी के सिटी कार्ड के अनुसार, विभिन्न मापदंडों पर नगर निगम को उच्च अंक मिले हैं। इसमें डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन 98फीसद,कूड़े का पृथक्कीकरण (सोर्स सेग्रिगेशन): 63फीसद,कूड़े का उठान व निस्तारण: 100फीसद,डम्पिंग ग्राउंड का निस्तारण 100फीसद,आवासीय क्षेत्रों की सफाई 100फीसद, बाजारों की सफाई 100फीसद,जलाशयों की सफाई 100फीसद,सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की सफाई 93 फीसद अंक मिले हैं।

—“सुपर स्वच्छ लीग सिटी” में इंदौर रहा पहले स्थान पर

इस बार का स्वच्छ सर्वेक्षण दो चरणों में किया गया था। एक श्रेणी में वे शहर शामिल थे जो पहले से स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे थे — जिसे सुपर स्वच्छ लीग सिटी नाम दिया गया। इसमें इंदौर ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरी श्रेणी में वे शहर शामिल थे जो स्वच्छता सुधार के प्रयास में हैं, और वाराणसी इसी श्रेणी में शामिल था।

—महापौर व नगर आयुक्त ने जताई खुशी

वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी ने इस उपलब्धि को नगर के नागरिकों को समर्पित किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के नाते, और बाबा विश्वनाथ की नगरी होने के कारण, हमें इसे और भी स्वच्छ बनाना है ताकि अगली बार वाराणसी प्रथम स्थान पर पहुंचे।” नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम की टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिन मापदंडों पर अपेक्षित अंक नहीं मिले हैं, उन पर विशेष रूप से काम किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखें, सड़कों पर कूड़ा न फेंके और नगर निगम के वाहनों में ही कूड़ा डालें।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top