दमिश्क, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शराआ ने देश के दक्षिणी हिस्से में हिंसा से प्रभावित ड्रूज बहुल शहर सुवैदा की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय धार्मिक नेताओं और गुटों को सौंपने की घोषणा की है। उन्होंने यह कदम सांप्रदायिक संघर्ष को समाप्त करने और दमिश्क पर इजराइली हवाई हमलों के बाद उत्पन्न हालात के मद्देनजर उठाया है। उन्होंने कहा कि ड्रूज लोगों के अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
टेलीविजन पर प्रसारित एक संबोधन में राष्ट्रपति अल-शराआ ने गुरुवार को कहा कि जो लोग हमारे ड्रूज भाइयों के खिलाफ ज़्यादती और हमले के जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा दी जाएगी। वे हमारी जिम्मेदारी में हैं और इस राष्ट्र की सामाजिक संरचना का अहम हिस्सा हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि “हमारे समाज में विभाजन फैलाने की किसी भी विदेशी या आंतरिक कोशिश को पनपने नहीं दिया जाएगा। शांति बहाली की दिशा में सुरक्षा की जिम्मेदारी अब राष्ट्रीय हितों के तहत स्थानीय समुदायों को सौंपी जाएगी।”
उल्लेखनीय है कि सुवैदा और आसपास के क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों में ड्रूज सशस्त्र समूहों, बेदुइन जनजातियों और सरकारी बलों के बीच जबरदस्त झड़पें हुई हैं। इन हिंसा की घटनाओं में दक्षिणी सीरिया में अब तक 169 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने मृतकों की संख्या 360 से अधिक बताई है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
