हुगली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के चुचुड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 में गुरुवार को दिनदहाड़े एक महिला को टोटो चालक ने कथित तौर पर स्प्रे कर बेहोश करने की कोशिश की और उसे लेकर फरार होने का प्रयास किया। हालांकि, महिला ने साहस दिखाते हुए चलती टोटो से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद इलाके में काफी हंगामा हुआ और स्थानीय लोगों ने आरोपित टोटो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पूर्वा आश नामक महिला गुरुवार को अपने बेटे को लाने के लिए टोटो से बैण्डेल स्थित एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल जा रही थीं। कपासडांगा इलाके के पास पहुंचते ही टोटो चालक ने सड़क खराब होने का बहाना बनाकर महिला से ठीक से बैठने को कहा। तभी महिला के अनुसार, चालक ने उनके चेहरे पर किसी रसायन का स्प्रे कर दिया, जिससे वह अचेत होने लगीं।
महिला तुरंत स्थिति को भांपते हुए चलती टोटो से कूद गई। गिरने से उनके सिर में चोट आई, लेकिन वह किसी तरह बच निकलीं। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आरोपित चालक को पकड़कर चुचुड़ा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, घायल महिला का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
