
लालकुआं नगर पंचायत को मिला स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 पुरस्कार
देहरादून, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की नैनीताल जनपद के नगर पंचायत लालकुआं को राज्य में अपनी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार और राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर श्रेणी‘‘ में पुरस्कार मिला है।
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को विज्ञान भवन, नई दिल्ली से स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की रैंकिंग में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की रैंकिंग जारी की गई और उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों व निकायों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में कुमाऊं मंडल के नगर पंचायत लालकुआं को राज्य में अपनी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार एवं राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर श्रेणी‘‘ से पुरुस्कृत किया गया है। विधायक लालकुआं,अध्यक्ष, सचिव शहरी विकास विभाग की ओर से बधाई दी गई है और नगर पंचायत के जनसामुदाय का नगर की स्वच्छता में भागीदारी के लिए अभार व्यक्त किया गया।
इस वर्ष सुपर स्वच्छ लीग शहर,5 जनसंख्या श्रेणियों में शीर्ष, स्वच्छ शहर, विशेष श्रेणी-गंगा शहर, छावनी बोर्ड, सफाई मित्र सुरक्षा, महाकुंभ, राज्य स्तरीय पुरस्कार – राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का होनहार स्वच्छ शहर आदि चार श्रेणियों में कुल 78 पुरस्कार प्रदान किये गये, जिसमें नगर पंचायत लालकुआं को देशभर के 34 राज्य स्तरीय ‘‘प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर श्रेणी‘‘ में मंत्री आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, मनोहर खट्टर की ओर से सम्मानित और पुरूस्कृत किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में राज्य में नगर पंचायत लालकुआं ने 20 हजार से कम जनसंख्या की श्रेणी में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में राज्य के शीर्ष 31 नगर निकायों ने राष्ट्रीय स्तर पर विगत वर्ष की तुलना में अप्रत्यासित सुधार किया है।
नगर पंचायत लालकुआ ने विगत वर्ष की तुलना में 1697 रैंक का सुधार करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किया है और राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। निगम रूद्रपुर ने राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में विगत वर्ष की तुलना में 349 रैंक का सुधार करते हुए राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद् मसूरी राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में विगत वर्ष की तुलना में 1172 रैंक का सुधार करते हुए राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। निगम देहरादून ने राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में विगत वर्ष की तुलना में 6 रैंक का सुधार करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 62 रैंक प्राप्त की है। राष्ट्रीय स्तर की रैंक संबंधित निकायों की ओर से अपनी-अपनी श्रेणियों में प्राप्त की गई है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
