Uttrakhand

पतंजलि में लगेगा दो दिवसीय निशुल्क शिविर

पतंजलि योगपीठ

हरिद्वार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिव्यांगों का आत्मसम्मान लौटे और वह देश की मुख्यधारा से जुड़ सकें, इस ध्येय क़ो लेकर पतंजलि और उद्धार (एनजीपी, नागपुर) के संयुक्त तत्वावधान में 26 और 27 जुलाई क़ो निशुल्क शिविर का आयोजन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में किया जा रहा है। शिविर में सैकड़ों दिव्यांगों क़ो कृत्रिम अंग लगाने की योजना हैं। कृत्रिम पैर (जयपुर फुट), पोलियो कैलिपर, कृत्रिम हाथ शिविर में निशुल्क मिलेगा. शिविर क़ो लेकर जानकारी दी गयी कि लाभार्थियों क़ो आवश्यक दस्तावेज में विकलांगता प्रमाण पत्र, फुल बॉडी फोटो (पूरा शरीर दिखता हो) क़ो साथ लाना है।

शिविर को लेकर स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का कहना हैं कि देश का हर व्यक्ति सामर्थ हो। दिव्यांगों क़ो भी मुख्यधारा में आने का पूरा हक़ है। खेल से लेकर कई क्षेत्र में दिव्यांगजनों ने अपनी काबिलियत दिखाई हैं। यह शिविर उनके लिए बहुत ही उपयोगी होगा। इस शिविर का उद्देश्य यही है कि दिव्यांगजन अपनी दिनचर्या सामान्य इंसान की तरह जी सके। दौड़ सके, चल फिर सके। उन्होंने कहा कि बड़ी से बड़ी तादाद में आकर शिविर से दिव्यांगजन लाभान्वित हो सके।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top