Delhi

मंत्री प्रवेश साहिब सिंह और सिरसा ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर और अंडरपास कार्य का किया निरीक्षण किया

दिल्ली में शहरी विस्तार सड़क-II (यूईआर-2) और नेशनल हाईवे पर गुरुवार को निर्माणाधीन फ्लाईओवर और अंडरपास कार्य का निरीक्षण करते दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश साहिब सिंह और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश साहिब सिंह और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने संयुक्त रूप से गुरुवार को शहरी विस्तार सड़क-II (यूईआर-2) और नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर और अंडरपास कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि सभी कंसल्टेंट्स के साथ मिलकर यहां हुए काम की कमियों की जांच की जा रही है। हम इसे दोबारा अध्ययन करेंगे और जो भी कमियां या गैप हैं उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को तात्कालिक नहीं, बल्कि दीर्घकालिक और व्यावहारिक समाधान चाहिए और हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं।

मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि यह परियोजना नजफगढ़, द्वारका, रोहिणी और दिल्ली गुरुग्राम जयपुर हाइवे (शिव मूर्ति चौराहा) जैसे महत्त्वपूर्ण इलाकों को जोड़ने वाले इस चौराहे पर निर्बाध यातायात सुनिश्चित करेगी और वैकल्पिक मार्गों पर मौजूद दबाव को भी कम करेगी।

इस मौके पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदूषण को नियंत्रित करना है, जो भारी ट्रैफिक के कारण लगातार बढ़ता जा रहा है। हम इस प्रदूषण को प्रभावी रूप से कम करने के तरीके खोजने पर काम कर रहे हैं। ऐसे परियोजना सिर्फ ट्रैफिक ही नहीं, बल्कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुधारने में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

दोनों मंत्रियों ने इस परियोजना के समयबद्ध और तकनीकी रूप से सटीक क्रियान्वयन की जरूरत पर बल दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top