Haryana

गुरुग्राम: हरियाणा पुलिस का बी-1 का पेपर किया गया स्थगित

-सीईटी व पुलिस का बी-1 पेपर की एक ही दिन थी तारीख

-26 व 27 को ही सीईटी का पेपर, इन्हीं दोनों दिन पुलिस का बी-1 फाइनल टैस्ट

-डीजीपी हरियाणा कार्यालय से जारी किया गया पत्र

गुरुग्राम, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगामी 26 व 27 को प्रस्तावित हरियाणा पुलिस का बी-1 के फाइनल टैस्ट को स्थगित कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि इन्हीं दोनों दिन हरियाणा में कॉमन ऐलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) होना है। पुलिस के काफी जवान भी सीईटी टैस्ट देंगे।

डीजीपी हरियाणा कार्यालय से अधीक्षक/प्रशिक्षण नरेश कुमार की ओर से हरियाणा के सभी पुलिस मुख्यालयों को जारी पत्र के अनुसार मॉक टैस्ट एवं फाइनल टैस्ट बी-1 का शेड्यूल 19 एवं 20 जुलाई तथा 26 एवं 27 जुलाई को तय किया गया था। अब इसे स्थगित कर दिया गया है। अगली तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। इसे स्थगित करने के पीछे का कारण माना जा रहा है कि 26 व 27 जुलाई को हरियाणा में सीईटी की परीक्षा होनी है। यह बड़ी परीक्षा है। सुरक्षा की दृष्टि से इसमें काफी पुलिस बल की जरूरत होगी। बहुत से पुलिसकर्मी भी इस परीक्षा में बैठेंगे। ऐेसे में पुलिसकर्मी भी इस धर्मसंकट में थे कि वे कौन सी परीक्षा दें। उनकी भी यह मांग थी कि परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जाए। कांस्टेबल इस परीक्षा को पास करके हेड कांस्टेबल/अनुसंधान अधिकारी बनते हैं। बी-1 में अंतिम चयन के बाद पुलिस कर्मचारियों को तीन महीने के लिए पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में कोर्स के लिए भेजा जाता हैं। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें कानूनी पढ़ाई के साथ-साथ समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी भूमिका, केसों का अनुसंधान, निष्पक्ष कार्यशैली के बारे में पढ़ाया जाता है। पुलिस का टैस्ट स्थगित होने के बाद सीईटी परीक्षा देने वाले पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top