CRIME

धमतरी:बाइक से गांजा तस्करी, आरोपित गिरफ्तार

गांजा के साथ गिरफ्तार आरोपित व पुलिस।

धमतरी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) ।बाइक से गांजा तस्करी करते हुए एक आरोपित को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से छह किलो से अधिक गांजा जब्त कर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

सिहावा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक पर बोरी में रखकर गांजा तस्करी कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना हुई। फारेस्ट नाका, मेनरोड ग्राम सांकरा के समीप नाकाबंदी कर पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार व्यक्ति को रोका। बाइक पर रखे बोरी की पुलिस ने जब तलाशी ली, तो बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बरामद मिला। पुलिस ने तत्काल गांजा तस्कर आरोपित नरेन्द्र कुमार साहू 60 वर्ष महावीर पारा सांकरा को गिरफ्तार किया। गवाहों के समक्ष पुलिस ने आरोपित के पास से छह किलो से अधिक गांजा जब्त किया। पुलिस ने आरोपित नरेन्द्र कुमार साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top