Uttar Pradesh

उफनाती कर्णावती में डूबा युवक, हाईटेंशन तार बना हादसे की वजह

अकोढ़ी गाँव में कर्णावती नदी में युवक के डूबने के बाद मौके पर पुलिस एवं ग्रामीण

– अंधेरा होने से नहीं मिल सका युवक, एसडीआरएफ को दी गई सूचना

मीरजापुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत अकोढ़ी गांव में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। अकोढ़ी-बबुरा मार्ग पर बने पुल से एक युवक के कर्णावती नदी में गिर जाने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की मानें तो पुल के नीचे लटक रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने के बाद युवक उफनाती नदी में जा गिरा।

गांव निवासी गोविन्द सिंह का 20 वर्षीय पुत्र मंजीत सिंह शाम लगभग छह बजे पुल से गुजर रहा था। इसी दौरान वह असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वह पुल के नीचे से गुजर रहे बिजली के तार को छू गया, जिससे करंट लगने के बाद वह सीधे नदी में जा गिरा।

हादसे की खबर मिलते ही कोतवाली प्रभारी वैद्यनाथ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कराई। लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाश में सफलता नहीं मिल सकी।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। उधर, युवक के डूबने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घाट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top