Uttar Pradesh

एनएच-91 के क्षतिग्रस्त हिस्सों का मरम्मत कार्य तेजी से हो रहा है :  एके जयंत

मार्ग की मरम्मत करते कर्मचारी

कानपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-91 (आईआईटी से रामादेवी चौराहा) पर बारिश के दौरान हुए क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। मार्ग को मोटरेबल बनाए रखने के लिए अनुबंधित फर्म द्वारा वेट मिक्स मैकडम विधि से गड्ढों को भरने का कार्य निरंतर कराया जा रहा है। हालांकि वर्षा के चलते फिलहाल बिटुमिनस कार्य संभव नहीं है लेकिन जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, डामरीकरण सहित स्थायी मरम्मत प्रारम्भ करा दी जाएगी। वर्तमान समय मे मार्ग को मोटरेबल बनाया जा रहा है। यह जानकारी गुरुवार को एनएच कानपुर के खंड अधिशासी अभियंता एके जयंत ने दी।

उन्हाेंने बताया कि राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लोक निर्माण विभाग कानपुर के अंतर्गत एनएच-91 (आईआईटी से रामादेवी), एनएच-91ए (इटावा-बेला-कन्नौज मार्ग) तथा एनएच-330डी (सीतापुर-मिश्रिख-हरदोई-बिलग्राम-कन्नौज मार्ग) की कुल 53.995 किलोमीटर लम्बाई के अनुरक्षण के लिए परफॉर्मेंस बेस्ड मेंटनेंस कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत 7142.17 लाख रुपये की लागत से निविदा आमंत्रित की गई थी।

निविदा प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम निविदादाता के रूप में मेसर्स एमवीडी इंफ्राडेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ से 44.28 करोड़ रुपये में नौ जून को संपादित किया गया था। इसी अनुबंध में जीटी रोड (एनएच-91) की 18.200 किमी लम्बाई का अनुरक्षण भी सम्मिलित है, जिसके लिए पांच वर्षों में लगभग 13.40 करोड़ रुपये व्यय किए जाने हैं।

मार्ग के उक्त हिस्से का नवीनीकरण लगभग छह वर्ष पूर्व कराया गया था, तब से पॉटहोल्स की समय-समय पर मरम्मत होती रही है। वर्षा के कारण कुछ स्थानों पर नई क्षतियां उत्पन्न हुई हैं, जिनकी मरम्मत लगातार की जा रही है। अनुबंधित फर्म द्वारा आवश्यक मशीनरी की मदद से मार्ग को चालू रखने के प्रयास जारी हैं ताकि जनता को सुगम यातायात उपलब्ध हो सके और किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top