HEADLINES

बिहार में निर्वाचन फॉर्म भरने की प्रक्रिया अंतिम चरण में, केवल 5.8 प्रतिशत प्रपत्र शेष

नई दिल्ली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में चल रही विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया (एसआईआर) के तहत अब तक 89.7 प्रतिशत मतदाताओं ने एन्यूमरेशन फॉर्म जमा किया है। केवल 5.8 प्रतिशत का फॉर्म शेष है। वहीं इस कार्य के लिए अब केवल आठ दिन का समय शेष बचा है।

चुनाव आयोग ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि 24 जून तक कुल मतदाताओं की संख्या 7,89,69,844 थी, जिनमें से 7,08,18,162 मतदाताओं ने अपने प्रपत्र भरकर जमा किए हैं। इनमें से 6,70,59,222 प्रपत्रों का डिजिटलीकरण भी हो चुका है। 4.5 प्रतिशत मतदाता अपने पते पर नहीं पाए गए हैं। इनमें 1.59 प्रतिशत ऐसे हैं जिन्हें संभावित रूप से मृत माना जा रहा है, 2.2 प्रतिशत स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके प्रतीत होते हैं और 0.73 प्रतिशत मतदाता विभिन्न स्थानों पर एक से अधिक बार पंजीकृत पाए गए हैं। इन मामलों की पुनः पुष्टि के लिए संबंधित जानकारी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों और उनके द्वारा नियुक्त 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट्स को साझा की जा रही है, ताकि 25 जुलाई से पहले वास्तविक स्थिति स्पष्ट की जा सके।

बिहार राज्य के 261 शहरी स्थानीय निकायों के सभी 5,683 वार्डों में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त बिहार से अस्थायी रूप से बाहर गए लोग भी मोबाइल फोन से ईसीआई नेट ऐप या वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। पूर्व-भरे हुए फॉर्म डाउनलोड कर वे उसे संबंधित बीएलओ को सीधे या व्हाट्सएप जैसे किसी माध्यम से भेज सकते हैं। उल्लेखनीय है कि एक अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित होगी।

———–

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top